Virat-Gambhir के बीच हुई भिड़ंत की कहानी : IPL 2023 का खुमार देश के हर क्रिकेट प्रेमी पर चढ़ा हुआ है. हर रोज़ दिग्गज खिलाड़ियों से सजी दो टीमों की भिड़ंत होती है. क्रिकेट के कितने भी दीवाने हों लेकिन फिर भी हर मैच को अच्छे से याद रख पाना संभव नहीं होता मगर कुछ घटनाएं होती हैं जो उस मैच को भूलने नहीं देतीं. क्रिकेट के मैदान में सिर्फ गेंद और बल्ले की भिड़ंत ही नहीं होती, कई बार खिलाड़ियों की नोक-झोंक भी चर्चा का विषय बन जाती है. 1 मई को हुए IPL मैच को भी लोग खिलाड़ियों की भिड़ंत के कारण ही याद करेंगे.

Table of Contents
एक बार फिर से भिड़ गए Virat-Gambhir
अमूमन तौर पर किसी खिलाड़ी की अच्छी पारी के कारण मैच को याद रखा जाता है लेकिन 1 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच को इसके विवाद के कारण लंबे समय तक याद रखा जाएगा. भले ही जगह और मैच नया हो लेकिन जिं दो खिलाड़ियों के बीच ये विवाद हुआ उनकी तकरार बहुत पुरानी है.
ये विवाद था कभी ‘अच्छे दोस्त’ और शानदार ‘टीममेट्स’ के तौर पर देखे गए क्रिकेट के दो दिग्गजों गौतम गंभीर और विराट कोहली के भिच. आईपीएल मैदान पर इनकी ‘दुश्मनी’ के किस्से बहुत पुराने हैं और इन किस्सों में 1 मई को फिर से एक नया अध्याय जुड़ गया.
धीमी पिच पर खेला गया ये मैच लो स्कोरिंग मुक़ाबला था. मैच में बैंगलोर ने पहले खेलते हुए जैसे-तैसे नौ विकेट पर 126 रन बनाए लेकिन लखनऊ की टीम मात्र 108 रन पर ऑल आउट हो गई और बैंगलोर 18 रन से मैच जीत गया. लखनऊ ने अपने घरेलू मैदान पर सिर्फ़ 38 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे. बैंगलोर मैच जीत गया था मैच समाप्त हो चुका था लेकिन मैच का वो हिस्सा अभी बाकी था जो आगे चलकर IPL का मशहूर किस्सा बनने वाला था.
ये विवाद रहा सबसे ज्यादा चर्चा में
इस मैच में कोई एक विवाद नहीं था जो चर्चा का विषय बना, मैच से लेकर मैच खत्म होने तक कई बार खिलाड़ियों की नोक-झोंक देखने को मिली. लेकिन इनमें से सबसे ज़्यादा जिस घटनाक्रम की बात हो रही है, वो है विराट कोहली और लखनऊ सुपर जाइनट्स के मेंटोर गौतम गंभीर के बीच का विवाद.
दरअसल, विराट कोहली मैच खत्म होने के बाद लखनऊ के बल्लेबाज़ काइल मायर्स के साथ चलते हुआ बात कर रहे थे. तभी गौतम गंभीर आते हैं और मायर्स का हाथ पकड़कर उन्हें अपने साथ ले जाते हैं.
उसके बाद गौतम गंभीर मुड़कर कुछ कहते दिखते हैं. इस दौरान उनके चेहरे के हावभाव आक्रामक हैं. केएल राहुल उन्हें आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन गंभीर दोबारा कुछ कहते हुए आगे बढ़ते हैं. दूसरी तरफ विराट भी गौतम की तरह ही कुछ कहते हुए आगे बढ़ रहे होते हैं. दोनों एक दूसरे के क़रीब पहुंचते हैं. कोहली, गंभीर के कंधे पर हाथ रखते हैं और उन्हें कुछ समझाते दिखते हैं. दोनों एक दूसरे की तरफ हाथ हिलाते हुए कुछ कहते नजर आते हैं.
इसी बीच हेलमेट पहने अमित मिश्रा दोनों के बीच आ जाते हैं और उन्हें अलग करने की कोशिश करते हैं. बैंगलोर के कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी भी इस दौरान नज़र आते हैं जो हंसते हुए विराट कोहली को अपने साथ ले जाते हैं.
नवीन उल हक़ और विराट के बीच भी हुई नोक-झोंक
ये थी मैच के बाद की कहानी लेकिन मैच के दौरान भी बहुत कुछ हुआ जिसने विवाद बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई. इस कथित विवाद में लखनऊ की पारी के 16वें ओवर के बाद नवीन उल हक़ और विराट के बीच बहस हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि पिच पर मौजूद अमित मिश्रा और अंपायर को बीच-बचाव के लिए उतरना पड़ा. इस दौरान विराट, अमित मिश्रा और अंपायरों से कुछ कहते दिखाई दिए.
वहीं, मैच के बाद का एक अन्य वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे हैं. इस दौरान विराट और नवीन भी हाथ मिलाते हैं. दोनों एक-दूसरे से कुछ कहते हैं और फिर नवीन विराट का हाथ झटक देते हैं. यहां मैक्सवेल बीच-बचाव की मुद्रा में दिखते हैं.
IPL 2023: Virat Kohli May Face Ban If RCB Continue To Maintain Slow Over-Rate
एक अन्य वीडियो में बाउंड्री लाइन के क़रीब विराट कोहली और केएल राहुल बात करते दिखते हैं. नवीन वहां से गुज़रते नज़र आते हैं. केएल राहुल उनसे कुछ कहते हैं, लेकिन वो उनके पास आने के बजाए सिर हिलाकर दूसरी तरफ़ जाते हुए नज़र आते हैं. बता दें कि विराट से पहले नवीन-उल-हक साल 2020 में लंका प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान बूम-बूम अफरीदी के नाम से फेमस शाहिद अफरीदी से भी भिड़ चुके हैं. नवीन ने तब अफरीदी से हाथ मिलाने के बाद कुछ कहा था.
हर विकेट के बाद विराट का जश्न रहा चर्चा में
इस पूरे घटना क्रम से पहले जो कुछ भी हुआ उसे देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये सब 20 दिन पहले बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच से शुरू हुआ है. दरअसल, 10 अप्रैल को ये दोनों टीमें बैंगलोर के चिन्नास्वामी मैदान पर आमने-सामने आई थीं. इस मैच में लखनऊ ने 212 रनों का पीछा करते हुए बैंगलोर को आख़िरी गेंद पर एक विकेट से हरा दिया था. इसे आईपीएल के 16वें सीजन का सबसे सनसनीखेज़ रनचेज़ माना गया. मैच के बाद लखनऊ के मेंटॉर गौतम गंभीर की मुंह पर उंगली रखी तस्वीर वायरल हुई थी. कई लोगों ने दावा किया कि उन्होंने बैंगलोर के स्टेडियम में मौजूद आरसीबी के फ़ैन्स को चुप रहने की हिदायत दी थी.
सोमवार के मैच में 127 रन का बचाव करते वक़्त विराट कोहली लखनऊ का हर विकेट गिरने के बाद जिस अंदाज़ में जश्न मना रहे थे, कई लोगों ने इसे उनके गंभीर को जवाब के तौर पर देखा. दरअसल, इकाना स्टेडियम के कई वायरल फुटेज सामने आए हैं. इन फुटेज में दिख रहा है कि विराट कोहली फील्डिंग के दौरान काफी जोश में दिख रहे थे. जैसे ही लखनऊ (LSG) के क्रुणाल पंड्या आउट हुए, उन्होंने दर्शकों की ओर इशारा किया. जो संभवत: गौतम गंभीर की ओर था.
मैच के बाद खिलाड़ियों पर लगा जुर्माना
मैच में हुए इन विवादों के बाद IPL की ओर से बड़ा एक्शन लिया गया. IPL ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि विराट और गंभीर को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट 2.21 के लेवल 2 का दोषी पाया गया है. दोनों ही लोगों ने अपने अपराध को मान लिया है. दोनों की 100 फीसदी मैच फीस कट गई है. विराट की 1.07 करोड़ मैच फीस (100%) कटी है. वहीं गंभीर की 25 लाख (100%) मैच फीस कटी है.
दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स के नवीन उल हक आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट 2.21 के लेवल 1 के दोषी पाए गए हैं और उनकी 50 फीसदी मैच फीस (1.79 लाख रुपए) कट गई है.
सोशल मीडिया पर भी छिड़ी Virat-Gambhir जंग
ये विवाद सिर्फ मैदान तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि इसका असर सोशल मीडिया पर भी देखने को मिला. दोनों ही टीमों के सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट किए गए. RCB के आधिकारिक ट्विटर हैंडलर से लिखा गया- जैसा काम करोगे वैसा ही फल मिलेगा.
RCB ने कई ट्वीट में लखनऊ की टीम को ट्रोल किया. RCB ने लखनऊ के 10 अप्रैल को किए गए ट्वीट का भी जवाब दिया और लिखा- अदब से हराया.