RR vs PBKS : राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच बुधवार को गुवाहाटी में आईपीएल 2023 का आठवां मुकाबला खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन के हाथों में होगी। पंजाब किंग्स की कप्तानी शिखर धवन संभालेंगे। दोनों ही टीमों ने अपना-अपना पहला मुकाबला जीता है और विजयी लय बरकरार रखने के लिए जोर लगाएंगी।

Table of Contents
राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले मैच में सनराजइर्स हैदराबाद को 72 रन के विशाल अंतर से मात दी थी। वहीं पंजाब किंग्स ने अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को डकवर्थ लुईस पद्यति के आधार पर 7 रन से हराया था। उल्लेखनीय है कि राजस्थान और पंजाब दोनों ने अपने-अपने पहले मैच में 185 से ज्यादा का स्कोर किया था। दोनों ही टीम में धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं, जिसे देखते हुए लगता है कि हाई स्कोरिंग मुकाबला खेला जाएगा।
चलिए आपको बताते हैं कि राजस्थान-पंजाब के बीच मैच का लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।
कब खेला जाएगा राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच आईपीएल 2023 का आठवां मैच?
आईपीएल 2023 का आठवां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच 5 अप्रैल यानी बुधवार को खेला जाएगा।
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स RR vs PBKS के बीच आईपीएल 2023 का आठवां मैच कहां खेला जाएगा?
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का आठवां मुकाबला गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा।
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का आठवां मैच कितने बजे शुरू होगा?
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का आठवां मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले होगा।
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 के आठवें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 के आठवें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं।
RR vs PBKS Pitch Report: बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग से कम नहीं बरसापारा का मैदान, जमकर बरसते हैं चौके-छक्के
आईपीएल 2023 के आठवें मैच में राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत पंजाब किंग्स के साथ होगी। दोनों टीमों ने सीजन का आगाज जोरदार जीत के साथ किया है। पंजाब ने पहले मैच में केकेआर को धूल चटाई थी, तो राजस्थान ने हैदराबाद को बुरी तरह से रौंदा था।
राजस्थान के बल्लेबाजों का प्रदर्शन पहले मैच में बेहद उम्दा रहा था। जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने जमकर तबाही मचाई थी, तो कप्तान संजू सैमसन ने भी अपने बल्ले के दम पर खूब रंग जमाया था। गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने अपनी फिरकी के दम पर जमकर बल्लेबाजों को नाच नचाया था।
दूसरी ओर, पजाब किंग्स ने भी पहले मैच में अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया था। बल्लेबाजी में कप्तान धवन और भानुका राजपक्षा ने जमकर अपने तेवर दिखाए थे। वहीं, गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह टीम को शुरुआती विकेट दिलाने में सफल रहे थे।
बरसापारा में जमकर बरसते हैं चौके-छक्के
बरसापारा के मैदान को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। गुवाहाटी के इस ग्राउंड पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है। गेंदबाजों के लिए इस मैदान पर रन रोकना काफी मुश्किल काम नजर आता है। रात के मुकाबले में टीम टॉस जीतकर इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी, क्योंकि ओस चेज करते वक्त एक महत्वपूर्ण रोल अदा कर सकती है।
क्या कहते हैं बरसापारा के आंकड़े
बरसापारा के मैदान पर अब तक कोई भी आईपीएल मुकाबला नहीं खेला गया है। राजस्थान रॉयल्स अपने दो घरेलू मुकाबले इस ग्राउंड पर खेलेगी। बरसापारा में कुल 6 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से 3 मैचों में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिला है। वहीं, चेज करने वाली टीम ने दो मैचों में मैदान मारा है। पहली पारी में इस मैदान पर एवरेज स्कोर 149 का रहा है, जबकि दूसरी इनिंग में औसत स्कोर 138 का रहा है।
CREDIT : DAINIK JAGRAN
READ MORE :
- IND vs AUS, 1st Test: Allan Border Furious With Steve Smith And Australia Team, Says ‘What The Hell…’
- IND vs AUS: Live कमेंट्री के दौरान आपस में भिड़े भारत-ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज, इस बात ने किया आग में घी डालने का काम
SHARE THIS POST :
One thought on “RR vs PBKS 2023 Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें राजस्थान-पंजाब मैच का लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग”