Jio True 5G सेवा अब बिहार के तीन शहरो में शुरू हो गई हैं । अब अगर आपको इन जिलों में welcome offer मिला है तो आप आराम से ही मुफ्त में ही हाईस्पीड 5G Internet का आनंद ले सकेंगे , लेकिन इसके लिए जान लीजिए

Table of Contents
Jio 5G अब बिहार में
Jio 5G अब बिहार में : Bihar के लोग अब 5G की सेवा लेने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है , प्रदेश के तीन शहर अब Jio True 5G Network से कनेक्ट हो चुके है ,कुल 225 शहरो को अब तक Jio अपने इस Network से Connect कर चुका है , जिसमे बिहार के भी शहरो को तेजी से जोड़ा जा रहा है , हाल में ही गया को भी कनेक्ट कर लिया गया , जिसके बाद अब गया के Jio Users को Welcome Offer के तहत आमंत्रित किया जाएगा
गया समेत तीन जिलों में Jio 5G:
Reliance Jio तेजी से अपने True 5G का रॉलआउट कर रहा है , मंगलवार को गया सहित 34 नए शहर Jio True 5G Network से Connect हो गए , Jio True 5G से जुड़ने वाले कुल शहरो की संख्या अब बढ़कर 225 हो गई है, इससे पहले 14 January को Jio True 5G Network Service Patna के शहरी क्षेत्रों पटना साहिब से लेकर दानापुर तक और मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्रों में शुरू किया था।
अनलिमिटेड 5G डाटा Free में:
Reliance Jio गया में 5G सेवा शुरू करने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है , इन शहरो के Jio Users को Jio Welcome Offer के तहत आमंत्रित किया जाएगा, मीडिया रिपोर्टर के मुताबिक , Jio Users को अभी अनलिमिटेड 5G डाटा फ्री में दिया जा रहा है, Jio की HighSpeed Internet Service का लाभ जानिए किन Users को मिल रहा है और इसका लाभ कैसे ले सकते है
Welcome Offer के बारे में जानिए :
Jio 5G का आनंद आप मुफ्त में भी ले सकते हैं, लेकिन अभी ये सबको नहीं मिलेगा , दरअसल , अभी Jio कुछ चुनिंद Users को ही Welcome Offer दे रहा है, अगर आपको इसका मैसेज मिलता है तो आप अपने 4G सिम में ही 5G के HighSpeed Internet का आनंद तय समय अवधि तक ले सकेंगे , इसके लिए आपको अपने फोन में कुछ सेटिंग करना होता है और 5G Network सिलेक्ट करना होता है , 239 और उससे अधिक का प्लान यूज कर रहे Users ही इसके लिए पात्र होंगे ।
READ MORE – TECH NEWS ON BLOGGING BABU
One thought on “Jio True 5G सेवा गया समेत बिहार के इन तीन शहरो में शुरू, ‘Welcome Offer’ मिला तो आपकी चांदी ही चांदी”