Team India’s Ahmedabad Record: भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें बुधवार (1 फरवरी) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में निर्णायक तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भिड़ेंगी. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमें कोई कोताही नहीं बरतना चाहेंगी. इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है. फिलहाल 3 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर है.

नई दिल्ली. दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार (1 फरवरी) को तीसरे और निर्णायक मुकाबले में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड (IND vs NZ) से भिड़ेंगी. 3 मैचों की टी20 सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. दोनों ही टीमें सीरीज जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देंगी क्योंकि जो मैच जीतेगा सीरीज भी उसी के नाम होगी. विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड शानदार है. भारत ने अभी तक जो यहां 6 टी20 मैच खेले हैं उसमें उसका रिकॉर्ड कैसा रहा है, आइए जानते हैं.
अहमदाबाद में भारत ने अभी तक 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनमें से भारत ने 4 मैच जीते हैं जबकि दो मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ 2 टी20 मैच गंवाए हैं. साल 2021 में भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच इस मैदान पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी जिसे मेजबान भारतीय टीम ने 3-2 से अपने नाम किया था. पहले बैटिंग करने वाली टीम 3 मैचों में विजयी रही है जबकि चेज करने वाली टीम को भी इतने ही मैचों में जीत मिली है.
भारतीय टीम अहमदाबाद में 224 रन का स्कोर खड़ा कर चुकी है
इस मैदान पर टीम इंडिया (Team India) का बेस्ट स्कोर 2 विकेट पर 224 रन है जो उसने साल 2021 में बनाए थे. यहां न्यूनतम स्कोर की बात करें तो भारत ने उसी सीरीज में मेहमान इंग्लिश टीम को 7 विकेट पर 124 रन पर रोका था. यहां भारतीय टीम का हाईएस्ट रन चेज 3 विकेट पर 166 रन है जो उसने इंग्लैंड के खिलाफ 17. 5 ओवर में हासिल किए थे.
विराट कोहली का रहा है जलवा
अहमदाबाद के इस मैदान पर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का जलवा रहा है. कोहली ने 6 पारियों में सर्वाधिक 258 बनाए हैं. यहां सर्वाधिक विकेट की बात करें तो शार्दुल ठाकुर 5 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं. इस मैदान पर कुल 81 सिक्स और 179 चौके लग चुके हैं.
One thought on “IND vs NZ 3rd T20: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा निर्णायक टी20 मैच… रिकॉर्ड देखकर मिचेल सैंटनर के छूट जाएंगे पसीने”