
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले अभिनेता पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म ‘Har Har Gange‘ पांच भाषाओं में रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि भोजपुरी सिनेमा में अब तक की बनी भोजपुरी फिल्मों में ‘हर हर गंगे’ सबसे महंगी बजट की फिल्म है। यह फिल्म मूलरूप से भोजपुरी भाषा में बनी है। और इसे हिंदी, बांग्ला, तमिल और तेलुगू भाषा में डब करके रिलीज करने की तैयारियां चल रही हैं। फिल्म का बजट चार करोड रुपये बताया जा रहा है।
Table of Contents

होली के अवसर पर पवन सिंह की फिल्म ‘हर हर गंगे’ का पहला पोस्टर लांच किया गया, जिसमें पवन सिंह एक्शन लुक में मगरमच्छ को अपने कंधे पर पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग बनारस और लखनऊ में हुई है। फिल्म के निर्देशक चंदन कन्हैया उपाध्याय ने बताया कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है और इन दिनों फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है, फिल्म का टीजर रामनवमी के अवसर पर रिलीज किया जाएगा, उसके बाद फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी।

उपाध्याय इससे पहले भोजपुरी में ‘आवारा बलम’, ‘बब्बर’, ‘प्रयागराज’, ‘शुभ घडी अब आयो’, ‘कल्लू की दुल्हनिया’, ‘रेस’ और ‘मिट्टी’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके है। ‘आवारा बलम’ से लेकर ‘रेस’ तक उन्होंने अरविंद अकेला कल्लू के साथ काम किया है। फिल्म ‘हर हर गंगे’ में वह पहली बार पवन सिंह के साथ काम कर रहे हैं। उपाध्याय कहते हैं, ‘इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन है। पवन सिंह ने एक्शन सीन में बहुत ही मेहनत की है। साउथ के जाने माने एक्शन डायरेक्टर एस मल्लेश मे फिल्म के सारे एक्शन सीन फिल्माए है। अरविंद अकेला कल्लू भी इस फिल्म में एक खास किरदार में नजर आएंगे।’

Har Har Gange
‘हर हर गंगे’ भोजपुरी भाषा में बनी पहली ऐसी फिल्म है, जो पांच भाषाओं में रिलीज होने जा रही है। निर्देशक के मुताबिक, ‘हमने इस फिल्म को रीजनल सिनेमा के हिसाब से शूट नही किया है। आज जब पैन इंडिया फिल्म की बात हो रही है तो क्यों ना भोजपुरी सिनेमा में भी उस स्तर की फिल्में बनाई जाए।
फिल्म को बनाने में हम तकनीकी रूप से किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाह रहे थे। इसलिए हमने साउथ और हिंदी सिनेमा के तकनीशियन के साथ काम किया है। अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ के अंडरवाटर सीन को जिस टीम ने फिल्माए, उसी टीम के साथ मैंने भी इस फिल्म का अंडरवाटर सीन फिल्माया है।’ फिल्म ‘हर हर गंगे’ में पवन सिंह के अलावा स्मृति सिन्हा, संजय वर्मा और सुशील सिंह की मुख्य भूमिकाएं है।
3 thoughts on “Har Har Gange: भोजपुरी सिनेमा का अब साउथ में बजेगा डंका, तमिल तेलुगू के साथ बांग्ला में भी रिलीज होगी ये फिल्म”