भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया , पीएम ने भाजपा के नेताओ को नसीहत देते हुए कहा – ‘मुस्लिम समाज के बारे में गलत बयानबाजी ना करे , उन्होंने कहा कि पसमांदा और बोरा समाज से मिलना चाहिए , कार्यकर्ताओं के साथ संवाद बनाकर रखना होगा , समाज के सभी वर्गों से मुलाकात करे चाहे वोट दे या न दे , पार्टी के कई लोगो को अब भी लगता है की विपक्ष में है , पार्टी के कई लोगो को मर्यादित भासा बोलनी चाहिए ।

सूत्रों के मुताबिक , पीएम ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं से कहा की अति आत्मविश्वास के चलते चुनाव हार गए थे , अति आत्मविश्वास से सभी को बचना चाहिए , सभी को मेहनत करने की जरूरत है , ये सोचना की ‘मोदी आयेंगे , जीत जायेंगे‘ इससे काम नहीं चलेगा , सभी को संवेदनशील होने की जरूरत है , सत्ता में बैठे लोग ये न समझे की स्थाई है ।
One thought on “BJP नेताओं को पीएम मोदी की नसीहत”