Bill Gates ने पांच ऐसी बाते बताई है जो हर ग्रेजुएशन करने वाले व्यक्ति या फ्रेशर को पता होनी चाहिए। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा की काश ये बाते मुझे मेरे 21 की उम्र में पता होती। जानिए ये क्या है……
Table of Contents

Bill Gates ने कहा – काश ये 5 बाते मुझे 21 की उम्र में पता होती
- करियर का डिसीजन परमानेंट नहीं होता ये बदल सकता है।
- नई चीजों को सीखते रहे , इनसे डरे नहीं।
- दुसरो की मदद करे।
- नेटवर्किंग से आपको फायदा होगा इसलिए नेटवर्क बनाते रहे।
- जीवन में काम से बढ़कर भी कुछ है , जरुरत पड़ने पर खुद को ब्रेक दे।
बिल गेट्स ने पॉल एलन के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट कॉपोरेशन की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में जी तोड़ काम किया और ब्रेक या छुट्टी नहीं ली। इस बात का आज उन्हें अफ़सोस है। उनका कहना है की काम के अलावा परिवार और ब्रेक लेना भी जरुरी है।
ऐसी और पोस्ट पढ़ने के लिए BLOGGING BABU पर क्लिक करे।
SHARE THIS POST/इस पोस्ट को शेयर करे :
One thought on “Bill Gates ने कहा – काश ये 5 बाते मुझे 21 की उम्र में पता होती”