Bihar Police : पुलिस के इकबाल की जमीनी हकीकत दिखाते हुए शनिवार की शाम बेलगाम अपराधियों ने एक ही जिले में तीन घंटे के अंदर दो मर्डर किए। पहले मुखिया पुत्र को और फिर जमीन ब्रोकर की। तीन घंटे के दरम्यान 13 गोलियां चलीं।
Table of Contents

Bihar : खगड़िया में बेलगाम अपराधियों ने तीन घंटे के अंदर फिर एक जमीन कारोबारी को गोली से छलनी कर दिया। इससे पहले मुखिया पुत्र को 7 गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। अब जमीन कारोबारी को 6 गोली मारी। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदास गांव की है। है। मृतक की पहचान भदास चौक निवासी रामभरोस सहनी के पुत्र रणवीर सहनी (32 वर्ष) के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल कर रही है।
Bihar : घर से बाहर बुलाकर किया छलनी
परिजनों का कहना है कि घड़ी में लगभग साढ़े नौ बज रहे थे। उस समय रणवीर सहनी अपने घर में ही थे। तभी कुछ लोगों ने आवाज देकर उन्हें बाहर बुलाया। बाहर आते ही दनादन उनपर 6 गोली दाग दी जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, सभी अपराधी वहां से फरार हो गये।
कारण स्पष्ट नहीं
मृतक के परिजन घटना के कारण को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं बता रहे है। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि रणवीर सहनी पहले जलकर का कारोबार करता था। लेकिन कुछ महीनों से वह जमीन खरीद-बिक्री का कारोबार करने लगा था। स्थानीय लोगों ने आशंका जाहिर करते हुए बताया कि ऐसा लगता है कि किसी विवादित जमीन के विवाद के कारण रणवीर सहनी की हत्या की गई है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
स्थानीय लोगों में खगड़िया में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी भी है। लोगों का कहना है कि अभी तीन घंटा पहले मुखिया के बेटे को अपराधियों ने शाम ढलते ही छलनी कर दिया और अब जमीन कारोबारी को घर से बाहर बुलाकर उसी के घर के सामने गोली से छलनी कर दिया। लोगों ने पुलिस गश्ती पर भी सवाल उठाया। कहा कि अपराधियों में पुलिस का खौफ अब खत्म हो चूका है।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना सहित अन्य कई थानों की पुलिस के साथ सदर एसडीपीओ सुमित कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद के कारण हत्या करने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।
मुखिया-पुत्र को अपराधियों ने मारी 7 गोली
इससे पहले अपराधियों ने मुखिया-पुत्र साकेत सिंह गुड्डू (44) को तड़ातड़ 7 गोलियां मार दीं। सत्ताधारी राष्ट्रीय जनता दल के नेता के रूप में भी मुखिया-पुत्र की पहचान थी। मुखिया पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना पसराहा थाना क्षेत्र का है। घटनास्थल से 4 खोखा बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पसराहा का दुर्दांत अपराधी गुड्डू सिंह की पत्नी भी मुखिया की उम्मीदवार बनी थी, जिसमें साकेत सिंह गुड्डू की मां सुशीला संपत पसराहा पंचायत की जीत हुई थी। कि इसी चुनावी रंजिश में साकेत सिंह गुड्डू की हत्या की गई है।
इसे भी पढ़े : Bihar : वरमाला के स्टेज से लौटी दुल्हन, फिर मना कर मंडप तक लाए, मगर दो फेरे के बाद दोबारा कर दिया शादी से इनकार
क्रेडिट : अमर उजाला
इस पोस्ट को शेयर करे :
2 thoughts on “Bihar : 7 गोली उधर, 6 इधर सीने में उतारी; एक ही जिले में तीन घंटे के भीतर दूसरा मर्डर”