शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें 07-09-2023
👇
============================
1 आसियान समिट में शामिल हुए PM मोदी, बोले- 21वीं सदी एशिया की सदी है; वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर हमारा मंत्र
2 जकार्ता में PM मोदी को देखने उमड़ी भारी भीड़, ‘वी लव मोदी’ के नारों से गूंज उठा शहर
3 अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन आज नहींं, कल भारत आएंगे:* उनके साथ चलेगा 60 गाड़ियों का सबसे बड़ा काफिला;
4 सनातन धर्म : ‘जब तक भक्त जीवित… कोई भी हमारे धर्म और आस्था को चुनौती नहीं दे सकता’, स्मृति ईरानी का हमला
5 सनातन’ बयान पर उदयनिधि बोले-मेरी बातों का गलत मतलब निकाला, कहा- हम किसी धर्म के दुश्मन नहीं; संजय राउत की हिदायत- उन्हें इससे बचना चाहिए
6 Aditya L1: भारत के सौर मिशन आदित्य एल1 ने ली सेल्फी, इसरो ने सोशल मीडिया पर साझा की अद्भुत तस्वीर
7 देशभर में जन्माष्टमी का उत्सव, मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि रोशन, मंगला आरती हुई; बद्रीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़
8 भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पर राहुल ने कहा, यह बेहतर कल की नींव बनी
9 संविधान में भी सनातन का सम्मान, नेहरू और अम्बेडकर के भी हस्ताक्षर; उदयनिधि मामले में BJP का कांग्रेस पर वार
10 मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे राज्यों की चुनावी जमीन पर बीजेपी के लिए वोटों की फसल कितना लहलहाती है, ये तो चुनाव परिणाम आने पर ही पता चलेगा लेकिन इन तीन राज्यों में तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को कैसे मैनेज किया जाए? पार्टी के लिए ये फिलहाल बड़ी चुनौती बना हुआ है
11 मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने खुलकर नाराजगी जाहिर कर दी है, छत्तीसगढ़ में डॉक्टर रमन सिंह निष्क्रिय चल रहे हैं. राजस्थान में वसुंधरा राजे को लेकर भी पार्टी पसोपेश में नजर आ रही है. बीजेपी वसुंधरा को न तो आगे कर पा रही है और ना ही पीछे
12 बिहार में जाति गणना के आंकड़े जल्द जारी होंगे, नीतीश सरकार कभी भी कर सकती है घोषणा
13 बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद
================= ===========