9वीं वन्दे भारत ट्रेन हुई घोषित. 500 KM लंबे रूट पर मात्र 4 स्टॉप लेगी ट्रेन. नया रूट और स्टॉपेज जानिए

देश की नौवीं वंदेभारत ट्रेन तैयार हो चुकी है. 24 जनवरी को इस ट्रेन को आईसीएफ से बाहर निकालकर ट्रैक पर लाया गया. इस ट्रेन का रूट भी लगभग तय हो गया है. हालांकि आधिकारिक रूप में इसकी घोषणा नहीं हुई है. इससे पूर्व देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में 7 वंदेभारत ट्रेनों का सफल संचालन हो रहा है, जो यात्रियों को खूब पसंद आ रही है.

रेलवे मंत्रालय के अनुसार वंदेभारत ट्रेनों का निर्माण आईसीएफ चेन्‍नई में किया जा रहा है. आठ वंदेभारत ट्रेन तैयार होकर विभिन्‍न मार्गों पर दौड़ रही हैं. नौवीं ट्रेन भी तैयार हो चुकी है, जो आज कोच फैक्‍ट्री से बाहर आ जाएगी. बताया जा रहा है कि इस ट्रेन को पुरी-भुवनेश्‍वर-हावड़ा 500 KM रूट के बीच चलाने की तैयारी है. जिससे जगन्‍नाथपुरी, कोणार्क मंदिर, समुद्र और आसपास घूमने वाले यात्रियों को सुविधा होगी. इसका रूट ट्रायल भी जल्‍द शुरू हो जाएगा.

इन रूटों पर चल रही हैं वंदे भारत

देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन यानी वंदे भारत एक्सप्रेस वर्तमान में पांच रूटों पर चल रही है.

पहली वंदेभारत नई दिल्ली-वाराणसी के बची चली.

दूसरी नई दिल्ली-श्री वैष्णो देवी माता, कटरा

तीसरी गांधीनगर से मुंबई,

चौथी नई दिल्ली से अंब अंदौरा स्टेशन हिमाचल और

पांचवीं चेन्‍नई-मैसूरू के बीच चल रही है, जो दक्षिण भारत की पहली वंदेभारत है.

छठवीं वंदेभारत ट्रेन हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी चल रही है.

सातवीं वंदेभारत सिकंदराबाद से अमरावती तक 15 जनवरी को शुरू हुई है.

आठ वंदेभारत में 40 लाख से अधिक यात्री कर चुके हैं सफर

मौजूदा समय संचालित हो रही 7 वंदे भारत ट्रेनों ने कुल मिलाकर 23 लाख किलोमीटर का सफर पूरा किया है. ये पृथ्वी के 58 चक्कर लगाने के बराबर है. इन ट्रेनों से अब तक 40 लाख से अधिक यात्री यात्रा कर चुके हैं. इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों का जो समय बचता है.

मौजूदा समय वंदे भारत एक्‍सप्रेस की खासियत

नई वंदे भारत एक्सप्रेस हल्की है और मात्र 52 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है. फिलहाल, सभी वंदे भारत ट्रेनें पूरी तरह से वातानुकुलित हैं और उनमें स्वचालित दरवाजे हैं. वंदे भारत ट्रेन के चेयर को 180 डिग्री तक रोटेट किया जा सकता है. ट्रेन में जीपीएस आधारित इंफॉर्मेशन सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम टॉयलेट हैं.

इसमें पावर बैकअप की भी व्यवस्था है. यह ट्रेन सुरक्षा कवच से लैस है. सफर के दौरान यात्री खुद को सुरक्षित महसूस करें, इसका पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें पुश बटन स्टॉप की सुविधा भी दी गई है. किसी भी आपात स्थिति में ट्रेन को एक बटन दबाकर रोका जा सकता है

क्या हैं संभावित स्टॉपेज

यह ट्रेन पूरी से लेकर हावड़ा तक में 4 स्टॉपेज लेगी और यात्रा पूरा करेगी. मिनी बुलेट ट्रेन काफ़ी कम समय में अपना यात्रा पूरा करेगी.

  • पूरी
  • भुवनेश्वर
  • कटक/बालेश्वर
  • हावड़ा

READ MORE : WATCH: 9th Vande Bharat Express Passes Through Railway Station at Extremely High-Speed, Netizens Call it India’s ‘Shinkansen’

2 thoughts on “9वीं वन्दे भारत ट्रेन हुई घोषित. 500 KM लंबे रूट पर मात्र 4 स्टॉप लेगी ट्रेन. नया रूट और स्टॉपेज जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

a random fun fact about the Roman Empire महाबैठक से अरविंद केजरीवाल को मिलेगा डबल एडवांटेज जम्मू-कश्मीर के सांबा में प्रवासी मजदूरों को ले जा रही बस पलटी Cristiano Ronaldo storms off as Al Nassr players involved in full-time confrontation The top 10 crypto marketing agencies for 2023