तमिलनाडु हिंसा का फर्जी वीडियो पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर मनीष कश्यप की बेतिया कोर्ट में पेशी हुई. हालांकि जिन दो मामलों में उनको कोर्ट के सामने पेश किया गया है, वह पुराने मामले हैं. पेशी के बाद कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया है कि उनको फिलहाल बेतिया जेल में ही रखा जाए. आज मनीष कश्यप की पहली पेशी सीजेएम कोर्ट में मझौलिया कांड संख्या 193/21 और दूसरी पेशी प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में मझौलिया कांड संख्या 737/20 हुई.
बेतिया कोर्ट ने सुनवाई करते हुए मनीष कश्यप को बेतिया जेल भेजने का आदेश दिया. सूत्रों की मानें तो तमिलनाडु पुलिस कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर आई थी. ऐसे में तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप को अपने साथ ले जाना चाहती थी लेकिन जब भी कोर्ट का आदेश होगा, मनीष कश्यप को बेतिया कोर्ट में तमिलनाडु पुलिस को पेश करना होगा.