Bhojpuri Song Bindiya Lilaar Ke: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का नया गाना ‘बिंदिया लिलार के’ (Bindiya Lilaar ke) रिलीज कर दिया गया है. इसे दर्शकों की ओर से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इसमें एक्ट्रेस गरिमा परिहार (Garima Parihar) की खूबसूरती पर एक्टर फिदा हो गए हैं.

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) की फिल्म ‘मेरा भारत महान’ (Mera Bharat Mahan) ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा प्रदर्शन किया था. इसमें एक्टर के साथ नवोदित एक्ट्रेस गरिमा परिहार (garima Parihar) नजर आई थीं. ऐसे में अब इसके गानों को भी दर्शकों की ओर से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इसका नया गाना ‘बिंदिया लिलार के’ (Bindiya Lilaar Ke) का वीडियो जारी कर दिया गया है, जिसमें एक्ट्रेस गरिमा संग उनकी केमिस्ट्री दिख रही हैं.
भोजपुरी गाना (Bhojpuri Gaana) ‘बिंदिया लिलार के’ (Bindiya Lilaar ke) के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस गरिमा परिहार (Bhojpuri Actress Garima Parihar) की खूबसूरती देखकर एक्टर फिदा हो गए हैं और वो उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. वो कहते हैं कि ‘कहंवा के हs बाली कहंवा के ओढलाली… कहंवा के बिंदिया लिलार के हs’. इनके वीडियो को खबर लिखे जाने तक एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 10 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. इसे ऑडियंश का शानदार रिस्पांस मिल रहा है.
पवन सिंह के इस वीडियो सॉन्ग (Pawan Singh Video Song) में एक्ट्रेस गरिमा ने अपनी सादगी और अदायगी से पवन के साथ-साथ फैंस का भी दिल जीत लिया है. इसमें एक्ट्रेस को श्रीदेवी के लुक में देखा जा सकता है. एकदम ऐसा ही लुक श्रीदेवी का सॉन्ग ‘नैनो में सपना’ (Naino Mein Sapna) में देखा गया था. ये उनकी फिल्म ‘हिम्मतवाला’ का गाना है.
भोजपुरी फिल्म ‘मेरा भारत महान’ (Bhojpuri Film Mera Bharat Mahan) के इस गाने ‘बिंदिया लिलार के’ को पवन सिंह ने गाया है. इसके लिरिक्स प्रकाश बारूद ने लिखे हैं और म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. फिल्म का निर्माण वी प्रांजल फिल्म क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है. अगर मूवी की स्टारकास्ट के बारे में बात की जाए तो इसमें पवन सिंह के अलावा रवि किशन, अंजना सिंह, कमांडो अर्जुन यादव, मणि भट्टाचार्य, अवकाश यादव और बीना यादव भी अहम भूमिका में हैं. प्रोड्यूसर विपुल सत्यजीत राय हैं. डायरेक्टर देवेंद्र तिवारी हैं.