आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा पर्पल कैप जितने वाले खिलाड़ी
आईपीएल के 16वे सीजन में मोहम्मद शमी को पर्पल कैप मिला
गुजरात के लिए शमी ने 17 मैच में 28 विकेट अपने नाम किये
Table of Contents
आईपीएल में सबसे ज्यादा पर्पल कैप जितने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो और भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज है
ब्रावो और भुवनेश्वर ही दो ऐसे गेंदबाज़ है जिन्होंने दो-दो बार पर्पल कैप अपने नाम किया है

पर्पल कैप जितने वाले खिलाड़ी
2008 से शुरू करे तो पहली बार पकिस्तान के सोहैल तनवीर (22 विकेट) को यह कैप मिला था
2009 में आरपी सिंह, 2010 में प्रज्ञान ओझा और 2011 में लसिथ मलिंगा शीर्ष पर थे
2012 में मोर्ने मोर्कल, 2013 में ड्वेन ब्रावो, 2014 में मोहित शर्मा और 2015 में ड्वेन ब्रावो को पर्पल कैप मिला था
2016 और 2017 में भुवनेश्वर कुमार, 2018 में एंड्र्यू टाय और 2019 में इमरान ताहिर शीर्ष पर थे
2021 में हर्षल पटेल, 2022 में युजवेंद्र चहल और 2023 में मोहम्मद शमी ने पर्पल कैप जीता था
इसे भी पढ़े : शुभमन गिल की बहन को किसने किया स्टेडियम में KISS?
इस पोस्ट को शेयर करे :
2 thoughts on “आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा पर्पल कैप जितने वाले खिलाड़ी”