Arvind Akela Kallu Cute Bonding With Wife: भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) की वाइफ शिवानी पांडेय (Shivani Pandey) के बीच कमाल की बॉन्डिंग देखने के लिए मिली है. कपल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर सात फेरे लिए हैं. देखिए…
भोजपुरी एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) युवा दिलों की धड़कन के राजा हैं. यूथ में उनकी काफी अच्छी पकड़ है. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने हाल ही में ना जाने कितनी लड़कियों का दिल तोड़ दिया और 26 जनवरी, 2023 को गणतंत्र दिवस के मौके पर शिवानी पांडेय से शादी रचा ली. उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं. ऐसे में अब एक्टर ने पहली बार अपनी नई-नवेली दुल्हनिया के साथ तस्वीर शेयर की है, जिसमें कपल के बीच कमाल की बॉन्डिंग देखने के लिए मिल रही है. उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

अरविंद अकेला कल्लू ने वाइफ शिवानी पांडेय के साथ फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि कपल एक-दूसरे के बेहद करीब खड़े होकर पोज दे रहा है. सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में इनके बीच कमाल की बॉन्डिंग देखने के लिए मिल रही है, जो कि बस देखते ही बन रही है. इसमें वो अपनी दुल्हनिया को पाकर बेहद खुश दिख रहे हैं. इनकी कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है.
पत्नी के साथ पहली फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने दिल को छू जाने वाली पोस्ट भी शेयर लिखी है, ‘शादी जीवन का वो खूबसूरत एहसास होता है जिसमे दो लोग जिंदगी भर के लिए एक दूजे के हो जाते है. 26/01/2023 को हमलोग भी सातों जन्मों का साथ निभाने के वादे के साथ एक दूसरे के हो गए. साथ ही मैं उन सभी लोगो का दिल से शुक्रिया करना चाहता हूं जो अपने इतनी व्यस्तता भरे जीवन से कुछ समय निकाल कर या किसी भी माध्यम से मुझे बधाईयां और शुभकामनाएं दिए. निरंतर आपके प्यार और आशीर्वाद का आकांक्षी रहूंगा’. फैंस उन्हें जीवन की ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसमें भोजपुरी स्टार्स भी शामिल हैं. आपको बता दें कि उनकी ये फोटोज इनके रिसेप्शन की है.
शादी में फूट-फूटकर रोने लगे कल्लू
गौरतलब है कल्लू अपनी शादी में काफी इमोशनल दिखे थे. वो अपने बड़े भाई आशु बाबा के गले लगकर फूट-फूटकर रोने लगे थे. आशु बाबा ने ही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसे शेयर करने के साथ ही इमोशनल नोट भी लिखा है, ‘मेरा भाई जब मुझे अपने जीवन के सबसे खास दिन पर आंखो में आंसू लिए जब गले से लिपट गया, एक तरफ खुशी का ठिकाना नहीं रहा उस प्यार को पाकर और दूसरी तरफ कलेजा फट गया उसकी आंखों में आंसू देखकर।मेरे भाई तुझे कभी तेरा भाई उदास नही देखना चाहता और न देखेगा ये वादा है तेरे बड़े भाई का क्योंकि तुम्हारी खुशी से परिवार की और मेरी खुशी है।तुम हमेशा खुश रहो चमकते रहो और जीवन की बुलंदियों पर पहुचों. उस भावुक क्षण का एक छोटा सा वीडियो शेयर कर रहा हूं और भाई के चेहरे की खुशी की कामना करता हूं…’.
One thought on “नई-नवेली दुल्हन पाकर बेहद खुश दिखे अरविंद अकेला कल्लू, कपल ने संग में यूं दिया पोज; दिखी क्यूट बॉन्डिंग”